उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - कर्ज में दबे किसान ने लगाई फांसी

यूपी के झांसी जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की और यूपी सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की.

etv bharat
र्ज से परेशान होकर किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Oct 11, 2020, 7:58 PM IST

झांसीःजिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान चल रहे एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला टोड़ी फतेहपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला तलपुरा का है, जहां रविवार को किसान ओमप्रकाश कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली. वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक के बेटे दीप चंद ने बताया कि उसके पिता पर काफी कर्ज था. कर्ज के कारण वह काफी तनाव में रहते थे, इसी तनाव के कारण उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. मिली जानकारी के अनुसार, किसान ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था. कर्जदार किसान से लगातार दबाव बना रहे थे, जिसके कारण वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था. वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने मुलाकात की.

इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. शिव नारायण परिहार ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा की उम्र 45 वर्ष थी, जो कि तीन एकड़ का काश्तकार था. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करे. साथ ही इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड के सभी किसानों का कर्ज माफ करे.

इसे पढ़ें- प्रदेश में मजबूत नहीं मजबूर सरकारः अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details