झांसी: जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में विगत तीन दिन पहले झांसी कानपुर पहाड़ी हाईवे के पास चिरगांव के रहने वाले एक शख्स का शव मिला था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि पहले हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके चलते सोमवार को परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर कार्रवाई की मांग की.
लगभग तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने के कारण आखिर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और काफी संख्या में परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने चिरगांव थाने के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन (Protest On Police Station in Jhansi) किया. मृतक की पत्नी अफसाना ने पुलिस पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति के साथ कोई घटना नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसके लिए उन्होंने नामजद शिकायत भी दी है. पुलिस के आश्वासन के बाद आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इसलिए मजबूरन शव को थाने के बाहर रखना पड़ा.