झांसीः सेमेस्टर परीक्षाओं में सैकड़ों की संख्या में फेल हुए विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) में जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन करते हुए कुलपति से मिलने पहुंचे विद्यार्थियों ने कुलपति कार्यालय का गेट तोड़ने की कोशिश की. जब कुलपति कार्यालय का गेट नहीं खोला गया तो प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों और छात्रनेताओं ने गेट पर चढ़कर प्रदर्शन किया. हंगामे के बाद विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने स्टूडेंट्स का ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं का एक महीने में निराकरण करने का आश्वासन दिया. विद्यार्थियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने इन मांगों को लेकर किया हंगामा
झांसी के बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं में फेल हुए विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने कुलपति कार्यालय का गेट तोड़ने की भी कोशिश की.
इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: 26 नए मरीज की हुई पुष्टि, 18 जिले हुए वायरस से मुक्त
एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने कहा कि दोषपूर्ण मूल्यांकन प्रणाली के जरिये हजारों छात्र-छात्राओं को फेल किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन को दस कॉपियां दिखाई, जिनमें विद्यार्थी आसानी से पास हो रहे हैं और उन्हें फेल कर दिया गया. आगे आने वाली स्नातक की परीक्षाओं के आयोजन से पूर्व उनके मॉडल पेपर जारी किये जाने चाहिए. अभिषेक प्रताप ने बताया कि समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला है. यदि एक महीने में समस्या का समाधान नहीं होगा तो विद्यार्थियों के साथ बड़ा आंदोलन करेंगे.