उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिसर्च में हुआ खुलासा, मोबाइल और टीवी के अधिक उपयोग से बच्चों में बढ़ रहा मोटापा

झांसी पहुंचे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के इन्टरवेंशल कार्डियोलॉजी के उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश कपूर ने दावा किया है कि मोटापे से ग्रस्त 84 प्रतिशत बच्चे ऐसे होते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा समय टीवी देखने में बिताते हैं.

etv bharat
जानकारी देते डॉ. रजनीश कपूर.

By

Published : Dec 14, 2019, 9:48 PM IST

झांसी: टीवी देखना, कम्प्यूटर पर काम करना और वीडियो गेम खेलने जैसी आदतों से बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के इन्टरवेंशल कार्डियोलॉजी के उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश कपूर ने झांसी में पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया है कि मोटापे से ग्रस्त 84 प्रतिशत बच्चे ऐसे होते हैं, जो हर रोज पांच घण्टे से अधिक समय स्क्रीन पर ही बिताते हैं.

जानकारी देते डॉ. रजनीश कपूर.

ये भी पढ़ें: झांसी: पूर्व मंत्री रवीन्द्र शुक्ल की पुस्तक संजीवनी का हुआ विमोचन, 1100 दोहों का है संग्रह

  • शोध में मोटापे की चपेट में आये बच्चे हर रोज पांच से छह घण्टे स्क्रीन के सामने बिताते हैं.
  • स्क्रीन पर अधिक समय बिताने वाले बच्चों में मोटापे का खतरा अधिक रहता है.
  • स्क्रीन पर सक्रिय रहने से कई कारक बनते हैं, जो वजन बढ़ाते हैं.
  • बच्चों को टीवी और मोबाइल पर कम समय बिताया चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details