झांसीःहिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति और हिंसा के खबरों के बीच झांसी से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने न सिर्फ दोस्ती की एक बेहतरीन मिशाल पेश की बल्कि, गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण भी पेश किया. झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स बीते 2 माह से बीमार था. इस दौरान उसके ऑटो चालक मुस्लिम दोस्त उसके मददगार बने रहे. शुक्रवार को उस शख्स की मौत हो गई. इसके बाद सभी मुस्लिम दोस्तों समेत सभी ने उसे कांधा दिया और मिलकर हिंदू रीति रिवाज अंतिम संस्कार कराया. अब इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. एक तरफ लोग दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरह हिंदू-मुस्लिम भाइचारे की चर्चा हो रही है.
दरअसल, फूलसिंह (55) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का निवासी था. वो ऑटो चालक था. करीब 35 साल पहले उसकी मीना से शादी हुई थी. उनके 3 बच्चे है, जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक लड़का बाहर रहकर काम करता है. फूलसिंह काफी शराब पीता था. पत्नी के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और वह घर छोड़कर प्रेमनगर थाना क्षेत्र का नंनदपुरा में रहने लगा. इस बीच वह खूब शराब पीने लगा, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. बीमार होने की वजह से ऑटो भी नहीं चला पा रहा था. इससे आर्थिक तंगी आ गई और वह इलाज भी नहीं करा पा रहा था.