उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू ऑटो चालक का मुस्लिम दोस्तों ने 2 माह तक कराया इलाज, मौत होने पर कराया अंतिम संस्कार - गंगा जमुनी तहजीब

झांसी में एक हिंदू ऑटो चालक के मुस्लिम दोस्तों ने दो माह तक उसका इलाज कराया. इसी बीच शुक्रवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद सभी दोस्तों ने मिलकर उसे कांधा दिया और अंतिम संस्कार भी कराया.

Example of friendship
Example of friendship

By

Published : Aug 20, 2023, 2:01 PM IST

हिंदू ऑटो चालक के मुस्लिम दोस्तों ने कराया अंतिम संस्कार.

झांसीःहिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति और हिंसा के खबरों के बीच झांसी से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने न सिर्फ दोस्ती की एक बेहतरीन मिशाल पेश की बल्कि, गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण भी पेश किया. झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स बीते 2 माह से बीमार था. इस दौरान उसके ऑटो चालक मुस्लिम दोस्त उसके मददगार बने रहे. शुक्रवार को उस शख्स की मौत हो गई. इसके बाद सभी मुस्लिम दोस्तों समेत सभी ने उसे कांधा दिया और मिलकर हिंदू रीति रिवाज अंतिम संस्कार कराया. अब इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. एक तरफ लोग दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरह हिंदू-मुस्लिम भाइचारे की चर्चा हो रही है.

दरअसल, फूलसिंह (55) सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का निवासी था. वो ऑटो चालक था. करीब 35 साल पहले उसकी मीना से शादी हुई थी. उनके 3 बच्चे है, जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक लड़का बाहर रहकर काम करता है. फूलसिंह काफी शराब पीता था. पत्नी के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं मानता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और वह घर छोड़कर प्रेमनगर थाना क्षेत्र का नंनदपुरा में रहने लगा. इस बीच वह खूब शराब पीने लगा, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. बीमार होने की वजह से ऑटो भी नहीं चला पा रहा था. इससे आर्थिक तंगी आ गई और वह इलाज भी नहीं करा पा रहा था.

यह बात जब फूलसिंह के ऑटो चालक दोस्तों को पता चली तो सभी ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां, करीब 15 दिन के इलाज के बाद उन्होंने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां वह 2 माह से भर्ती थी, इसी बीच शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. जब दोस्तों को यह बात पता चली तो वो काफी दुःखी हुए. इसके बाद उन्होंने धार्मिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया. उन्होंने उसके पत्नी और बेटे को इसकी सूचना दी. कई सालों से पति से दूर रह रही पत्नी ने पति के शव मुखाग्नि दी. हालांकि फूलसिंह का बेटा दाह संस्कार के बाद घर पहुंचा.

फूल सिंह के ऑटो चालक के सबसे करीबी मित्र फखरुद्दीन ने बताया कि वह कुछ साल पहले तक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था. लेकिन, जब से उसकी पत्नी से उसके विवाद हुआ था. वह घर छोड़कर यहां आया उसके बाद से शराब पीने का आदी बन गया. वह नंदनपुरा इलाके में अकेला रहता था और दिन रात शराब पीने लगा था. इसी बीच उसकी तबियत बिगड़ गई और सभी दोस्तों ने मिलकर उसका इलाज कराया. उसकी मौत होने पर उसका दाह संस्कार कराया गया. इस दौरान फूलसिंह के दोस्त, कोहली, रिंकू गोस्वामी, कमलेश यादव, इरशाद खान भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःWatch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details