झांसी:खनन माफिया द्वारा इंस्पेक्टर पर गोली चलाने की घटना को अभी बारह घंटे भी नहीं बीते थे कि पुलिस ने आज सुबह तड़के खनन माफिया का एनकाउंटर कर दिया. शनिवार रात को बदमाशों ने थाना मोंठ में तैनात थानाध्यक्ष को गोली मारकर सनसनी फैला दी थी. इस घटना में इंस्पेक्टर के सिर और चेहरे पर चोटें आईं हैं.
झांसी: 12 घंटे के भीतर ढेर हुआ पुलिस पर हमले का आरोपी, इंस्पेक्टर पर चलाई थी गोली - एनकाउंटर में मारा गया आरोपी खनन माफिया
उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एक खनन माफिया का एनकाउंटर कर दिया है. खनन माफिया द्वारा शनिवार की रात दुस्साहसिक तरीके से मोंठ थाने के इंस्पेक्टर पर तमंचे से फायर कर दिया था. घटना के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को मार गिराया.
आरोपी खनन माफिया
आरोपी का एनकाउंटर -
- मोठ थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाईवे पर बमरोली गांव के पास की घटना है.
- थाना प्रभारी धर्मेन्द चौहान अपनी गाड़ी से छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे.
- तभी बाइक सवार दो खनन माफिया ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और तमंचे से फायर भी किया.
- घटना के बारह घंटे के अंदर ही पुलिस ने खनन माफिया का एनकाउंटर कर दिया है.
- पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गुरसराय के जंगलों में छुपा है.
- पुलिस ने गुरसराय के जंगल में आरोपी पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर कर दिया.
- पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव के पास से इंस्पेक्टर की लूटी हुई गाड़ी भी बरामद की.
इसे भी पढ़ें -झांसी : खनन माफिया ने थाना प्रभारी को मारी गोली, किया गया रेफर