झांसीःमाफिया अतिक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के एनकाउंटर के बाद झांसी में एक बार फिर मंगलवार को मुठभेड़ की खबर सामने आई. झांसी पुलिस की स्वाट और बबीना थाना की पुलिस ने 12 अप्रैल को एक सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार लिया. दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को झांसी में बबीना थाना क्षेत्र के भेल कस्बे में सर्राफा व्यापारी मुन्ना लाल के साथ लूट की वारदात हुई थी. घटना के बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मंगलवार देर रात पता चला कि बैदोरा के पास से बदमाश गुजर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां बाइक पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखे. पुलिस ने जब उनको रोका, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास करने लगे.