झांसी:झांसीमण्डल के मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम बुधवार को पूरा हो गया. नई सिंग्नलिंग प्रणाली शुरू होने से अब झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर 110 किमी प्रति घंटा की गति से रेलगाड़ियों का संचालन हो सकेगा. इसके साथ ही यार्ड की रिमॉडलिंग और ओएचई से जुड़ा काम भी पूरा कर लिया गया.
झांसी: मऊरानीपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम पूरा - इंडियन रेलवे
झांसी मण्डल के झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर अभी तक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रणाली से सिंग्नलिंग का काम संचालित होता था. अब इस रूट पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की शुरुआत हो गई है.
ट्रेनों के परिचालन में होगी सुविधा
झांसी मण्डल के झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर अभी तक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रणाली से सिंग्नलिंग का काम संचालित होता था. अब इस रूट पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की शुरुआत हो गई है. बुधवार को यह काम पूरा हो गया और नई प्रणाली से ट्रेनों के संचालन की शुरुआत हो गई. रेलवे के मुताबिक अब इस रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन 110 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से हो सकेगा.
इस टीम ने पूरा किया काम
कोविड संक्रमण काल में रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने इस काम को पूरा करने में सफलता पाई है. नई प्रणाली के शुरुआत के मौके पर वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर हरि शंकर आर्य, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर सतीश चंद्र दुबे, मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नेहा चौधरी व अन्य अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे.