झांसी में हुई हत्या की वारदात के बारे में बताते पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार. झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में हत्या का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक युवक ने पुलिस को फोन करके कहा, 'साहब, मैंने अपने दुश्मन को कुल्हाड़ी से काट डाला है.' यह सुनकर पुलिस हरकत में आई और बताई गई लोकेशन पर पहुंची तो नजारा देखकर टीम दंग रह गई. क्योंकि, युवक के हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी थी और जमीन पर एक बुजुर्ग की सिर कटी लाश पड़ी थी.
पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि एक साल पहले दुश्मन ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की थी. उसका बदला आज उसने ले लिया है. अब मुझे जेल भेज दो. मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा का है. यहां बृजलाल अहिरवार परिवार समेत रहता था. बताते हैं कि 75 वर्षीय बृजलाल का गांव में रहने वाले 40 वर्षीय राकेश के साथ विवाद चल रहा था. इसी रंजिश का बदला राकेश ने गुरुवार को ले लिया.
राकेश ने बृजलाल को कुल्हाड़ी से काट डाला. इसकी सूचना राकेश ने खुद ही थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि बृजलाल ने 2022 में राकेश के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी.
आरोप लगाया था कि राकेश का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग है. शिकायत पर पुलिस ने राकेश को पकड़कर कार्रवाई की थी, जिसके बाद उनके बीच रंजिश चल रही थी. राकेश को शक था कि बृजलाल उसकी हत्या करा देगा. शक में आकर राकेश ने बृजलाल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद सूचना स्वयं थाना पुलिस को दी. पुलिस ने राकेश को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः घर के बाहर खेल रही 12 साल की बच्ची से दरिंदगी: 100 रुपये का लालच देकर 66 साल के बुजुर्ग ने किया रेप