उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किराये पर मकान देने से पहले सावधान ! वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या, किरायेदार दंपति पर मर्डर का शक - रेलगंज झांसी

झांसी जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला के अपने घर में अकले रहती थी. महिला की मौत के बाद उसके घर में रह रहे किरायेदार दंपति पर हत्या की आशंका है.

घटना स्थल का मुआयना करते एसएसपी शिवहरी मीणा
घटना स्थल का मुआयना करते एसएसपी शिवहरी मीणा

By

Published : Jul 18, 2021, 11:05 AM IST

झांसी:जिले के प्रेमनगर थाना (Premnagar Police Station) क्षेत्र के रेलगंज मोहल्ले में एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आशंका है कि किरायेदार दंपति ने लूट के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया है. शनिवार रात सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका दुर्गा देवी घर में अकेली रहती थीं और एक सप्ताह पहले ही एक दंपति उनके मकान में किराये पर रहने आया था.

बताया जा रहा है कि, शनिवार रात को जब घर में अंधेरा दिखा तो पड़ोस में रहने वाली महिला ने दुर्गा देवी के घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन, जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी महिला ने नगरा में रहने वाली दुर्गा देवी बेटी को फोन पर सूचना दी गई. इसके बाद घर पहुंची बेटी ने भीतर जाकर देखा तो दुर्गा देवी मृत हालत में औंधे मुंह पड़ी थीं. उनका मुंह बंधा हुआ था और सिर के नीचे तकिया लगा हुआ था. घर में रखे उनके जेवर आदि भी गायब थे और घर में रहने वाला किरायेदार भी नदारद थे. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रेमनगर थाने की पुलिस के साथ एसएसपी शिवहरी मीणा और एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे.

वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या

पुलिस को मिले घटना के सुराग

एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी के मुताबिक दुर्गा देवी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है, जिनकी हत्या की आशंका जताई गई है. उन्होंने एक सप्ताह पूर्व एक महिला और एक पुरुष को किरायेदार रखा था. उन्हीं लोगों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका है. घर से कुछ सामान भी गायब है, जिससे लूट के मकसद से की गई हत्या प्रतीत होती है. कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :'खुद बम बनाओ और हमला करो' की रणनीति पर काम कर रहे थे आतंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details