उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फाइन आर्ट्स के छात्रों के लिए ई-कंटेंट तैयार, पोर्टल के जरिए कर सकेंगे पढ़ाई - fine art e-format is ready

उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ई-कंटेंट तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि फाइन आर्ट्स विषय का सिलेबस ई-फॉर्मेट में तैयार किया जा चुका है. विद्यार्थी जब भी चाहें, इसका उपयोग पढ़ाई और ज्ञान अर्जन के लिये कर सकते हैं.

विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ई-कंटेंट तैयार
विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ई-कंटेंट तैयार

By

Published : Dec 21, 2020, 2:56 PM IST

झांसी: कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई में आई दिक्कतों को देखते हुए, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ई-कंटेंट तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है. सभी विषयों के साथ ललित कला विषय का भी सिलेबस पूरी तरह ई-फॉर्मेट में तैयार कर, ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएगें. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका डॉ. श्वेता पांडेय को फाइन आर्ट्स विषय का सिलेबस का ई-कंटेंट तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मोबाइल और अन्य गैजेट्स से कर सकेंगे पढ़ाई

डॉ. श्वेता पांडेय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में उच्च सेवा अनुभाग की तरफ से ई-कंटेंट को लेकर कार्यक्रम चलाय जा रहा है. विद्यार्थी अपने विषय से सम्बंधित जानकारी पोर्टल पर देख सकेंगे. इस पर सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं.

उन्होंने बताया कि फाइन आर्ट्स से जुड़े बहुत सारे कंटेंट पोर्टल पर पड़े हुए हैं. इसका मकसद ये है कि आज के समय में जब विद्यार्थी क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं, तो वह अपने मोबाइल फोन या अन्य साधन का उपयोग कर समय से पढ़ाई कर सकें.

फाइन आर्ट्स विषय का ई-कंटेट तैयार

डॉ. श्वेता पांडेय के मुताबिक फाइन आर्ट्स के विभिन्न विषयों पर कंटेंट तैयार किये जा चुके हैं. इनमें पेंटिंग, मूर्तिकला, एप्लाइड आर्ट, ग्राफिक टेक्सटाइल की कई विधाओं में सभी तरह के कंटेंट को तैयार कर पोर्टल पर उपलब्ध कराया जा चुका है. कोविड काल के बाद भी यह ई-कंटेंट हमेशा के लिए उपलब्ध रहेगा. विद्यार्थी जब भी चाहें, इसका उपयोग पढ़ाई और ज्ञान अर्जन के लिए कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details