झांसी: कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई में आई दिक्कतों को देखते हुए, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए ई-कंटेंट तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है. सभी विषयों के साथ ललित कला विषय का भी सिलेबस पूरी तरह ई-फॉर्मेट में तैयार कर, ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएगें. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका डॉ. श्वेता पांडेय को फाइन आर्ट्स विषय का सिलेबस का ई-कंटेंट तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मोबाइल और अन्य गैजेट्स से कर सकेंगे पढ़ाई
डॉ. श्वेता पांडेय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में उच्च सेवा अनुभाग की तरफ से ई-कंटेंट को लेकर कार्यक्रम चलाय जा रहा है. विद्यार्थी अपने विषय से सम्बंधित जानकारी पोर्टल पर देख सकेंगे. इस पर सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं.