उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हद है! मृत शिक्षक की उपचुनाव में लगा दी ड्यूटी, गैरहाजिरी पर कार्रवाई का अल्टीमेटम - मृत शिक्षक की उपचुनाव में लगा दी ड्यूटी

यूपी के झांसी में पंचायत उपचुनाव में उस शिक्षक की ड्यूटी लगा दी गई, जिसकी कुछ दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी. लापरवाही का यह मामला सामने आया तो तत्काल ड्यूटी की लिस्ट को संशोधित करते हुए मृतक का नाम हटाया गया

मृत शिक्षक की उपचुनाव में लगा दी ड्यूटी
मृत शिक्षक की उपचुनाव में लगा दी ड्यूटी

By

Published : Jun 12, 2021, 10:02 PM IST

झांसी: पंचायत उपचुनाव में ड्यूटी लगना की बात तो सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी मृतक की ड्यूटी लगते देखा है ? और तो और और प्रशिक्षण में शामिल न होने पर कार्रवाई का भी अल्टीमेटम दिया गया है. जी हां ये मामला झांसी जिले से सामने आया है. जहां पंचायत उप चुनाव में एक ऐसे शिक्षक की ड्यूटी लगा दी गई, जिसकी कुछ दिनों पहले कोरोना से मौत हो चुकी है. अफसरों की लापरवाही का यह मामला सामने आया तो तत्काल ड्यूटी की लिस्ट को संशोधित करते हुए मृतक का नाम हटाया गया और उसकी जगह अन्य शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई.

शनिवार को हुए पंचायत उपचुनाव के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के मृतक सहायक अध्यापक सौरभ कुमार तलैया की ड्यूटी मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगाई गई थी. प्रशिक्षण में शामिल न होने पर उन्हें गुरुवार को विभागीय कार्रवाई का अल्टीमेटम भी जारी किया गया था.

त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2021
इस पूरे मामले की जानकारी जब परिवार के लोगों ने प्रशासनिक अफसरों को दी तो उनके होश उड़ गए. आनन फानन में भूल सुधार करके मामले को रफा दफा करने की कोशिश हुई और मृतक के स्थान पर दूसरे शिक्षक की तैनाती कर निर्वाचन का काम सम्पन्न कराया गया.
मृत्यु प्रमाणपत्र.

ABOUT THE AUTHOR

...view details