उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: डंपर से टकराए ट्रक में लगी आग, क्लीनर की मौके पर मौत - ट्रक क्लीनर की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर हाईवे पर खड़े डंपर को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई, जिसमें ट्रक में मौजूद ड्राइवर घायल हो गया, वहीं क्लीनर की जलने से मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक की डंपर से टक्कर
ट्रक में टक्कर से लगी आग.

By

Published : Apr 25, 2020, 11:41 AM IST

Updated : May 29, 2020, 1:19 PM IST

झांसी:झांसी-कानपुर हाईवे पर ट्रक और डंपर में भीषण टक्कर हो गई. हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि ट्रक में आग लग गई, जिससे क्लीनर की मौके पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रक ने खड़े डंपर में मारी टक्कर
जिले के मोठ थाना क्षेत्र के पास स्थित झांसी-कानपुर हाईवे पर डंपर खड़ा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार से चला आ रहा ट्रक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और डंपर से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में भीषण आग लग गई. ड्राइवर ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई और रोड पर गिरकर बेहोश हो गया. क्लीनर ट्रक की स्लीपर सीट पर सो रहा था. उसका शरीर आग में जलकर राख हो गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस को दी गई.

घटना की सूचना सुबह लगभग 4:15 बजे प्राप्त हुई. हम फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और देखा कि ट्रक में भीषण आग लगी हुई है. हम लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया और घायल ड्राइवर को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. ट्रक के अंदर एक जला हुआ शव है. उसको भी बाहर निकाला. अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ट्रक का क्लीनर होगा. फिलहाल अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
प्रहलाद सिंह, एसआई, फायर ब्रिगेड, झांसी

Last Updated : May 29, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details