आरडीएसओ के विक्रेता विकास सेल का DRM ने किया उद्घाटन - झांसी रेलवे मंडल के डीआरएम संदीप माथुर
झांसी रेलवे मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने आरडीएसओ के विक्रेता विकास सेल का उद्घाटन किया. विक्रेताओं ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया और आरडीएसओ की जानकारी और रजिस्टर्ड होने के लिये प्रक्रियाओं की जानकारी हासिल की.
झांसी: जिले के मंडल भंडार डिपो में विक्रेता विकास सेल का उद्घाटन बुधवार को किया गया. झांसी रेलवे मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने इसका उद्घाटन किया. इस विक्रेता विकास सेल में झांसी एवं आस-पास के क्षेत्र के विक्रेताओं को आरडीएसओ नियंत्रित मदों के अवलोकन व उन्हें विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा. इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी मंडल रेल प्रबंधक ने किया, जिसमें आरडीएसओं से सम्बंधित मदों का प्रदर्शन पूर्ण विवरण के साथ किया गया. विक्रेताओं ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया और आरडीएसओ मदों की जानकारी एवं आरडीएसओं में रजिस्टर होने के लिये प्रक्रियाओं की जानकारी हासिल की.
रेलवे अफसरों के मुताबिक विक्रेता विकास सेल में सोमवार से शुक्रवार विक्रेता पहुंचकर अवलोकन कर सकते है और संम्बधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. उद्घाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक तकनीकी अमित सैंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करुणेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं विक्रेता उपस्थित रहे.