झांसी: मंडल रेल प्रबंधक झांसी संदीप माथुर ने मंगलवार को झांसी स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया और कार्य को समय सीमा के अन्दर पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्कुलेटिंग क्षेत्र में निर्माणाधीन सीवर लाइन के कार्य को भी देखा.
- डीआरएम ने किया झांसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
- स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा
- अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
इसके साथ ही डीआरएम ने तीसरी लाइन पर होने वाले काम को ध्यान में रखते हुए सभी सम्बंधित विभागों को कार्य योजना तैयार कर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया. डीआरएम संदीप माथुर ने स्टेशन पर प्रस्तावित ट्राई कलर लाइटिंग से सम्बंधित प्लानिंग पर भी अफसरों से चर्चा की. इस लाइटिंग के बाद झांसी स्टेशन पर थीम बेस्ड लाइटिंग से रात का नजारा बेहद शानदार दिखाई देगा.
झांसी मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर के निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर सामान्य रघुनाथ सिंह, मंडल अभियंता मुख्यालय राजेश्वर कुशवाहा, स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत और स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.