झांसीः डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) संदीप माथुर ने शनिवार को धौलपुर-झांसी खंड का निरीक्षण किया. उन्होंने तीसरी लाइन से संबंधित निर्माण व संस्थापन कार्य का जायजा लिया. डीआरएम ने अपने दौरे में मुरैना स्टेशन, बिरलानगर स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, डबरा स्टेशन व दतिया स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखा. यहां यात्री सुविधाओं के बारे में अफसरों व कर्मचारियों से जानकारी ली.
झांसी-धौलपुर रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण, तीसरी लाइन पर चल रहे काम का जायजा - Looked up arrangements at Morena station, Birlanagar station, Gwalior station, Dabra station and Datia station
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रेलवे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) संदीप माथुर ने शनिवार को धौलपुर-झांसी खंड को देखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
यात्री सुविधाओं की ली जानकारी
डीआरएम ने बिरलानगर स्टेशन पर पदचारी पुल के साथ-साथ नव स्थापित यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया. ग्वालियर स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग क्षेत्र से जुड़े विकास मॉडल को देखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की बेहतरी के लिए डीआरएम ने निर्देश दिए. उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेलवे क्रासिंग संख्या 418 पर संरक्षा से संबंधित पहलुओं की पड़ताल की.
समय के भीतर काम पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने धौलपुर-झांसी खंड से जुड़े विकास कार्यों पर संबंधित अफसरों के साथ विचार-विमर्श किया. डीआरएम ने सभी काम समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर डीआरएम ने तुरंत पुरस्कृत भी किया. मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को कोविड-19 से जुड़ी सावधानियां रखने को कहा.