उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः दो ट्रक की भिड़ंत में चालक की मौत, 4 घायल - two truck collision in jhansi

झांसी के पुंछ थाना क्षेत्र में डस्ट से भरे खड़े ट्रक में एक मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. लॉकडाउन के कारण ट्रक में बैठी चार सवारी भी घायल हो गईं. घायलों का उपचार झांसी जिला अस्पताल में चल रहा है.

truck collision
झांसी में दो ट्रक की भिड़ंत

By

Published : Apr 28, 2020, 7:53 PM IST

झांसीः थाना पुंछ हाईवे रोड पर खनिज बैरियर के सामने डस्ट से भरे खड़े एक ट्रक में मिनी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें मिनी ट्रक चालक ही मौत हो गई. वहीं ट्रक में बैठी 4 सवारी घायल हो गई. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से मोठ अस्पताल भेजा गया, हालात गम्भीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि थाना पहाड़पुर जिला भदोही ग्राम बरुआ निवासी सुनील पांडे मिनी ट्रक क्रमांक UP-51/AT/7014 को लेकर कानपुर की ओर जा रहा था. सोमवार की रात करीब 2:00 बजे जैसे ही थाना पुंछ हाईवे खनिज बेरियर के पास पहुंचा, हाईवे पर डस्ट से भरा ट्रक क्रमांक यूपी-25/एटी/9993 खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर सुनील पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details