झांसी: राजकीय उद्यान में किसानों को ड्रिप इरिगेशन का दिया गया प्रशिक्षण - राजकीय उद्यान नारायण बाग झांसी
झांसी के राजकीय उद्यान नारायण बाग में रविवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तृत जानकारी दी गई.
झांसी: राजकीय उद्यान नारायण बाग झांसी में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का शिविर रविवार को आयोजित हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए पार्षद किशोरी लाल रायकवार ने कहा कि जनपद में सामान्यतया वर्षा 800 से 900 मिमी होती है, जिसका 30-35 प्रतिशत जल सिंचाई के लिए उपयोग हो पाता है और शेष जल नदी-नालों में बहकर चला जाता है. पार्षद ने कहा कि यदि इस संरक्षित जल को टपक सिंचाई या स्प्रिंकलर विधि द्वारा प्रयोग करें तो सिंचाई की क्षमता दोगुनी बढ़ जाएगी साथ ही उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी.