उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: नव निर्वाचित सांसद ने कहा बुन्देलखण्ड का पेयजल संकट दूर करना है प्राथमिकता

चुनाव नतीजे के घोषित होने के बाद नव निर्वाचित सांसद के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं. झांसी के नव निर्वाचित सांसद के सामने पेय जल की बड़ी समस्या है. जीत सुनिश्चित होने के बाद सांसद ने कहा झांसी में पेय जल की समस्या को दूर करने के लिए अमृत धारा योजना लाई जाएगी.

नव निर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा

By

Published : May 24, 2019, 4:26 PM IST


झांसी: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद झांसी के नव निर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा ने बुन्देलखण्ड के पेयजल संकट को दूर करने को अपनी प्राथमिकता बताई है. उन्होंने कहा है कि उनकी प्राथमिकता झांसी और ललितपुर जिले में पेयजल संकट को दूर करने की रहेगी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय भीषण गर्मी में झांसी और ललितपुर सहित पूरे बुंदेलखंड में पानी की भीषण समस्या है.

नव निर्वाचित सांसद के सामने पेय जल की बड़ी समस्या है.


पेय जल नव निर्वाचित सांसद की प्राथमिकता...

  • नव निर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर तीन दिन पहले लिस्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी है.
  • युद्धस्तर पर पानी के टैंकर चालू कराए जाएंगे. झांसी के लिए को दो बड़े पैकेज मिले हैं, एक शहर के लिए और एक अमृत धारा योजना के तहत.

नव निर्वाचित सांसद ने कहा कि अब कोशिश होगी कि आचार संहिता खत्म होने के बाद जल्दी से जल्दी योजना की धनराशि रिलीज हो सके और लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि वह सांसद निधि के साथ ही ट्रस्ट के माध्यम से भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लगातार काम करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details