उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 'ड्रीमगर्ल' के डायरेक्टर ने दिखाई दरियादिली, हर दिन जरूरतमंदों को करा रहे भोजन - लॉकडाउन

ड्रीमगर्ल के डायरेक्टर राज सांडिल्य ने लॉकडाउन के दौरान झांसी के लोगों के भोजन की व्यवस्था शुरू कराई है. यह पहल उन्होंने स्थानीय पार्षद जुगल किशोर के साथ की है. इसके अलावा राज ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.

dream girl director raj shandilya
झांसी के लोगों के लिए ड्रीमगर्ल के डायरेक्टर ने शुरू कराई भोजन की व्यवस्था.

By

Published : Apr 7, 2020, 5:34 PM IST

झांसी: ड्रीमगर्ल फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर राज शांडिल्य ने अपने शहर झांसी के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है. स्थानीय पार्षद जुगल किशोर की मदद से राज शांडिल्य ने झांसी के नन्दनपुरा में एक किचन की शुरुआत कराई है. इस किचन के माध्यम से नन्दनपुरा क्षेत्र के कई हिस्सों में जरूरतमन्दों को हर रोज भोजन का तैयार पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है.

लोगों के लिए शुरू की गई भोजन की व्यवस्था.

फिलहाल मुम्बई में हैं राज
राज शांडिल्य इस समय मुम्बई में हैं और वहां भी जरूरतमन्दों के लिये भोजन के पैकेट वितरण का काम करा रहे हैं. झांसी के हास्य कलाकार जीतू देवानंद को राज ने झांसी के नन्दनपुरा और आसपास के क्षेत्रों के लिए इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद पार्षद और समाजसेवी जुगल किशोर के साथ स्थानीय जरूरतमन्दों को चिह्नित करने का काम और भोजन के पैकेट तैयार कर उन्हें बांटने का काम शुरू हुआ.

लोगों के लिए की जा रही भोजन की व्यवस्था.

सेवा भाव से काम कर रहे हलवाई
नन्दनपुरा में चल रहे इस किचन में काम कर रहे हलवाई और उनके अन्य सहयोगी भी इस काम में पूरी तरह नि:शुल्क सहयोग कर रहे हैं. मुकेश सक्सेना और उनके सहयोगियों की टीम हर रोज इस किचन में भोजन बनाने का काम कर रही है और ये सभी लोग इस पूरे काम के लिए किसी भी तरह की मजदूरी नहीं ले रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक यह किचन चल रहा है, वे अपनी सेवाएं देते रहेंगे.

लोगों से घर में रहने की अपील
मुम्बई और झांसी के जरूरतमन्दों की चिंता के साथ ही राज शांडिल्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को प्रेरित कर रहे हैं. झांसी में चल रहे कामों के लिए भी राज हर रोज सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो कॉलिंग कर लोगों से हालचाल लेने के साथ ही कोरोना के प्रति सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.

झांसी: भूखे पेट फसल काट रहे किसानों को कमिश्नर ने दिया बिस्किट का पैकेट

हर रोज वितरित हो रहा भोजन
पार्षद जुगल किशोर ने बताया कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और किराए के मकान में रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए हम भोजन की व्यवस्था करते हैं. यहां के हास्य कलाकार जीतू देवानंद की राज शांडिल्य के साथ बात हुई थी. राज शांडिल्य ने हमें जरूरतमन्दों तक भोजन पहुंचाने के काम में मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details