झांसी: ड्रीमगर्ल फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर राज शांडिल्य ने अपने शहर झांसी के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया है. स्थानीय पार्षद जुगल किशोर की मदद से राज शांडिल्य ने झांसी के नन्दनपुरा में एक किचन की शुरुआत कराई है. इस किचन के माध्यम से नन्दनपुरा क्षेत्र के कई हिस्सों में जरूरतमन्दों को हर रोज भोजन का तैयार पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है.
फिलहाल मुम्बई में हैं राज
राज शांडिल्य इस समय मुम्बई में हैं और वहां भी जरूरतमन्दों के लिये भोजन के पैकेट वितरण का काम करा रहे हैं. झांसी के हास्य कलाकार जीतू देवानंद को राज ने झांसी के नन्दनपुरा और आसपास के क्षेत्रों के लिए इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद पार्षद और समाजसेवी जुगल किशोर के साथ स्थानीय जरूरतमन्दों को चिह्नित करने का काम और भोजन के पैकेट तैयार कर उन्हें बांटने का काम शुरू हुआ.
सेवा भाव से काम कर रहे हलवाई
नन्दनपुरा में चल रहे इस किचन में काम कर रहे हलवाई और उनके अन्य सहयोगी भी इस काम में पूरी तरह नि:शुल्क सहयोग कर रहे हैं. मुकेश सक्सेना और उनके सहयोगियों की टीम हर रोज इस किचन में भोजन बनाने का काम कर रही है और ये सभी लोग इस पूरे काम के लिए किसी भी तरह की मजदूरी नहीं ले रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक यह किचन चल रहा है, वे अपनी सेवाएं देते रहेंगे.