उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी बाबा साहेब की प्रतिमा, मौके पर तनाव, पहुंची पुलिस - झांसी में बाबा साहेब की प्रतिमा

झांसी में बाबा साहेब की प्रतिमा (Ambedkar statue vandalized in Jhansi) को कुछ अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Etv Bharat
झांसी में बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 4:13 PM IST

झांसी में बाबा साहेब की प्रतिमा को किया खंडित

झांसी: जिले में शुक्रवार की सुबह डॉ. भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. सुबह-सुबह हुई इस घटना से लोगों में काफी रोष है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के तालाबपुरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो किसी की नजर टूटी प्रतिमा पर पड़ी. लोगों ने देखा कि बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ का अंगूठा टूटा हुआ है. इस घटना की जानकारी हवा की तरह पूरे इलाके में फैल गई. देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़े-कौशांबी में अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी बाबा साहेब की प्रतिमा, सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आक्रोशित भीड़ नारेबाजी करते हुए डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है, जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर उन्हें शांत कराया. क्षेत्र में तनाव की स्तिथि बनी हुई है.

यह भी पढ़े-अराजक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ी, लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने उठाया ये कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details