झांसी: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पुजारी और उसके बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने वाली पीड़िता सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की. पीड़िता की शिकायत पर झांसी के समथर थाने में उसके पति नितिन बिहारी गोस्वामी सहित पांच लोगों के खिलाफ तीन दिन पहले केस दर्ज किया गया है.
बांके बिहारी मंदिर के पुजारी और बेटे पर दहेज उत्पीड़न का आरोप - झांसी में अपराध
यूपी के झांसी में एक महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता के ससुर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पुजारी हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता इला के मुताबिक शादी के बाद से ही उसके सास और ससुर कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे. उसने अपने पति नितिन पर भी मारपीट कर घर में बंद करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि उसे इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया जाता था. उसके परिवार के लोग तेजाब डालकर जलाने की धमकी देते थे.
इस मामले में एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि थाना समथर में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसको ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग के चलते उसे प्रताड़ित किया है. इस सम्बंध में थाना समथर में केस दर्ज किया गया है और विधिवत विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.