झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक साल पहले बलवीर यादव उर्फ चुन्ना और उसकी पत्नी अंजू का कत्ल हो गया था. इस मामले में मृतक अंजू यादव के भाई नीरज यादव निवासी ग्राम बूढ़ा थाना सीपरी बाजार ने 30 सितम्बर 2021 को प्रेमनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था.
छानबीन के दौरान सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम अठौदना थाना रक्सा का नाम प्रकाश में आया. पुलिस ने उक्त युवक की तलाश की और उसे रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र यादव की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी मृतक चुन्ना के घर के पास लगे चिरौल के पेड़ के नीचे से बरामद कर ली गई. पकड़े गए आरोपी को थाने लाया गया. यहां उससे पूछताछ की गई.
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतक चुन्ना उसके सगे बड़े साढ़ू थे. उनकी कोई संतान नहीं थी. इस कारण उसका उनके घर काफी आना-जाना था. चुन्ना का दूध का कारोबार अच्छा चलता था. इसलिए उनके पास पैसा भी ठीक था. धीरे-धीरे उनसे उसने लगभग 4 लाख रुपये चुन्ना से उधार ले लिए. भैस खरीदने के लिए चुन्ना उससे पैसा मांगने लगा. आरोपी के पास पैसा नहीं था जिस कारण वह उसे रकम वापस नहीं कर पा रहा था. इसी दौरान चुन्ना की संपत्ति को लेकर उसके मन में लालच आ गया और उसने चुन्ना की हत्या की योजना बनाई.