झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को ब्लैक फंगस के एक ऐसे मरीज की सफलतापूर्वक सर्जरी की है, जिसके ऊपर के दो दांत गिर गए थे और तालू में छेद हो गया था. बाकी बचे दो दांत हिल रहे थे और आंख की पलक में सूजन आ गयी थी. कोविड के इलाज के बाद मरीज में फंगस की पहचान हुई थी. झांसी जिले के भट्टा गांव सदर बाजार के रहने वाले 58 वर्षीय मुन्नालाल कोविड पॉजिटिव होने पर 21 मई को मेडिकल कॉलेज में एडमिट हुए थे.
ब्लैक फंगस से तालू में हुआ था छेद, नाक के रास्ते सर्जरी कर डाक्टरों ने बचाई जान
यूपी के झांसी में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने ब्लैक फंगस के मरीज की सर्जरी कर जान बचाई है. मरीज के ऊपर के दो दांत गिर गए थे और तालू में छेद हो गया था.
फंगस की पहचान होने के बाद सोमवार को ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर जितेन्द्र सिंह यादव ने तालू और ऊपरी जबड़े की सड़ी हुई हड्डी को निकाल कर मुन्नालाल की आंख को बचाते हुए नाक के रास्ते सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है.
मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के अब तक 31 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से अब तक अति गंभीर हालत में 3 मरीजों की मौत हुई है और 13 मरीजों का सफल ऑपरेशन करके उनकी जान बचाई जा चुकी है.