उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धरने पर बैठे डॉक्टर, तीमारदारों पर लगे ये आरोप - महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज

झांसी में मंगलवार को कोविड मरीजों की देख-रेख में लगे डॉक्टर धरने पर बैठ गए. डाक्टरों ने मरीजों के तीमारदारों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है.

धरने पर बैठे डॉक्टर
धरने पर बैठे डॉक्टर

By

Published : Apr 28, 2021, 4:10 AM IST

झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोविड मरीजों की देख-रेख में लगे डॉक्टर और कर्मचारी मंगलवार को धरने पर बैठ गए. डाक्टरों ने मरीजों के तीमारदारों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. हड़ताल के कई घंटे बीत जाने के बाद, जब प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर डाक्टरों ने हड़ताल खत्म किया.

धरने पर बैठे डॉक्टर
आये दिन हो रहे विवादआपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल में आये दिन डाक्टरों और तीमारदारों के बीच विवाद हो रहे हैं. प्रशासन की उदासीनता, स्वास्थ्य सेवाओं में कमी के चलते तीमारदारों और डाक्टरों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो रही है. अभी पांच दिन पहले एक मरीज की मौत होने के बाद तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद तीमारदारों पर मुकदमे भी दर्ज हुए थे.

इसे भी पढ़ें:प्लांट के कर्मचारी को धमकी देकर ले भागा ऑक्सीजन सिलेंडर

लोगों से डीएम ने की अपील

झांसी की डीएम आंद्रा वामसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि डॉक्टरों और नर्सों के साथ ठीक व्यवहार करें. आंद्रा वामसी ने डॉक्टरों से भी अपील की है कि मरीजों की इलाज को प्राथमिकता पर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details