झांसी :जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर गुरबख्शानी शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. काफी खोजबिन के बाद भी जब डॉक्टर का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मोबाइल नम्बर के आधार पर डिटेल हासिल करने की कोशिश कर रही है. साथ ही सीमावर्ती मध्य प्रदेश की पुलिस को भी मामले की जानकारी देते हुए मदद मांगी गई है. इसके अलावा परिवार के लोगों से भी जानकारी हासिल की जा रही है.
मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉक्टर लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - झांसी न्यूज
झांसी जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर गुरबख्शानी शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. काफी खोजबिन के बाद भी जब डॉक्टर का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉक्टर लापता
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर गुरबख्शानी हर रोज सुबह सैर पर जाते थे, साथ ही घर लौटते वक्त उधर से दूध भी लेकर आते थे. परिजनों ने बताया कि दूध वाले के यहां बर्तन रखने के बाद वो सैर को चले गए, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं आए. काफी तलाश के बाद लापता डॉक्टर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.