झांसीःजिले में मंगलवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां परिजनों के पास इलाज का भुगतान करने के लिए पैसे न होने पर डॉक्टर ने एक नवजात शिशु को पिछले 6 दिनों से उसकी मां से अलग रखा. इतना ही नहीं, नवजात के पिता को जहर खाकर मर जाने की सलाह भी डॉक्टर साहब ने दे डाली.
राजगढ़ निवासी नवजात बच्चे के पिता राजा ने बताया कि 9 अगस्त को मां शारदा हॉस्पिटल में रानी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसको दूसरे निजी अस्पताल मातृत्व में भर्ती कराया गया. अब उनको उनका बेटा नहीं मिल पा रहा है. आर्थिक तंगी से गुजर रहे राजा ने कहा कि अस्पताल के लोग कह रहे हैं या तो 20 हजार रुपये लेकर आओ, नहीं तो जहर खा लो. अब राजा इस बात पर तैयार है कि वह मजदूरी करके अस्पताल के पैसे चुका देगा, लेकिन एक बच्चे को मां से अलग न रखा जाए.
वहीं, इस मामले में डॉक्टर कुलदीप त्रिवेदी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि नवजात शिशु के पिता की आइडेंटिटी नहीं मिल रही है. इसलिए अब बच्चे को कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस दिया जाएगा. गौरतलब है कि इसी मातृत्व अस्पताल में आज से कुछ दिन पहले एक नवजात शिशु की इलाज में लापरवाही करने के दौरान मौत हो गई थी और परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा था. इस अस्पताल का यह कोई पहला मामला नहीं है. परिजनों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.