उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी जिला अस्पताल में क्लर्क से खौफजदा हैं डॉक्टर, सरकार से की शिकायत - अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा

झांसी के जिला अस्पताल में तैनात क्लर्क के खिलाफ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत की है. डॉक्टरों का आरोप है कि क्लर्क दिनेश रायकवार डॉक्टरों के साथ बदतमीजी से पेश आता है और बिना रिश्वत काम नहीं करता है.

झांसी जिला अस्पताल
झांसी जिला अस्पताल

By

Published : Jan 24, 2020, 11:07 PM IST

झांसीः जिला अस्पताल में तैनात एक क्लर्क की कार्यशैली से डॉक्टर खौफजदा हैं. क्लर्क दिनेश रायकवार के खिलाफ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत करते हुए बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इस क्लर्क के खिलाफ पूर्व में भी शराब पीकर बदसलूकी के आरोप लगे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस क्लर्क के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. शासन ने इस क्लर्क की चार्जशीट मांगी थी लेकिन अस्पताल के खौफजदा अफसर चार्जशीट भेजने से डर रहे हैं.

क्लर्क के खिलाफ डॉक्टरों ने की शिकायत.
डॉक्टरों से रिश्वत मांगने और गाली देने का आरोपजिला अस्पताल के डॉक्टरों ने यहां तैनात क्लर्क दिनेश रायकवार के खिलाफ अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा से लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि डॉक्टरों के साथ क्लर्क बदतमीजी से पेश आता है. शिकायत में उल्टी-सीधी गालियां देने की भी बात कही गई है. डॉक्टरों ने कहा है कि वे अपने एरियर भुगतान या रिटायरमेंट से पूर्व की तैयारियों को लेकर बात करते हैं, तो यह बाबू बदतमीजी से पेश आता है और बिना रिश्वत काम करने से इनकार कर देता है.पिछले मामले में भी नहीं भेजी गई चार्जशीटस्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस को पत्र लिखा गया है. शासन के पास क्लर्क दिनेश रायकवार का आरोप पत्र बनकर जाना था. चिट्ठी लिखी जा चुकी है. सीधे सीएमएस के पास भी शासन से चिट्ठी आई है कि उसका आरोप पत्र भिजवाएं. आरोप पत्र जल्दी से जल्दी भिजवाया जाएगा. इस मामले की भी जांच कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details