झांसी जिला अस्पताल में क्लर्क से खौफजदा हैं डॉक्टर, सरकार से की शिकायत - अपर निदेशक डॉ सुमन बाबू मिश्रा
झांसी के जिला अस्पताल में तैनात क्लर्क के खिलाफ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत की है. डॉक्टरों का आरोप है कि क्लर्क दिनेश रायकवार डॉक्टरों के साथ बदतमीजी से पेश आता है और बिना रिश्वत काम नहीं करता है.
झांसी जिला अस्पताल
झांसीः जिला अस्पताल में तैनात एक क्लर्क की कार्यशैली से डॉक्टर खौफजदा हैं. क्लर्क दिनेश रायकवार के खिलाफ डॉक्टरों ने लिखित शिकायत करते हुए बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इस क्लर्क के खिलाफ पूर्व में भी शराब पीकर बदसलूकी के आरोप लगे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमे के अफसरों ने इस क्लर्क के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. शासन ने इस क्लर्क की चार्जशीट मांगी थी लेकिन अस्पताल के खौफजदा अफसर चार्जशीट भेजने से डर रहे हैं.