उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने किया बड़वार झील का निरीक्षण, काम पूरा करने के दिए निर्देश - गुरसराय नहर झांसी

झांंसी में डीएम ने बड़वार झील का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान गुरसराय नहर से बड़वार झील को पूरी क्षमता के साथ भरे जाने के लिए बनने वाले बड़वार फीडर चैनल के कार्यों को भी देखा. उन्होंने कहा कि झील का कार्य जल्द से जल्द पूरा है, जिससे किसानों का इसका लाभ मिल सके.

बड़वार झील
बड़वार झील

By

Published : Jan 3, 2021, 3:14 PM IST

झांसी: गुरसराय नहर से बड़वार झील को पूरी क्षमता के साथ भरने के लिए निर्माणाधीन बड़वार फीडर चैनल के कार्यों का रविवार को डीएम ने निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य निश्चित समय में पूर्ण किए जाएं. इससे क्षेत्रवासियों को इसका लाभ समय से प्राप्त हो सके.

बेतवा से भरी जाएगी झील
बड़वार झील वर्षा जल पर आधारित है. इस झील से सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति की जाती है. गुरसराय-गरौठा क्षेत्र में कम वर्षा होने के कारण झील इस बार अपने पूर्ण स्तर तक नहीं भर पाई. इस कारण क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई में असुविधा हुई. क्षेत्रीय किसानों एवं जन प्रतिनिधियों ने बड़वार झील को बेतवा नदी से पोषित करने को लियर परियोजना बनाने की मांग की थी.

कई गांव के किसानों को मिलेगा लाभ
किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को मंजूरी दी थी. गुरसरांय मुख्य नहर से निकलने वाली बढ़वार फीडर चैनल के निर्माण का काम चल रहा है. गुरसराय मुख्य नहर से ग्राम सरसैड़ा, पुरैनिया एवं बरौरा के किसानों सहित आसपास के क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा.

डीएम ने लिया काम का जायजा
जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान गुरसराय नहर से बढ़वार झील को भरने के लिए निर्माणाधीन बढ़वार फीडर चैनल के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में आने वाली किसी भी बाधा को तहसीलदार गरौठा तत्काल दूर करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबसे कम वर्षा होने के कारण बड़वार झील पूरी तरह से भर नहीं पाती है. इस कारण सिंचाई के साथ गुरसराय- गरौठा क्षेत्र में पेयजल समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति संभव हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details