उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र यादव मामला: डीएम ने मृतक के भाई से कहा, 'एक लेटर लिखकर भेज दिया तो चली जायेगी नौकरी'

उत्तर प्रदेश के झांसी में जिलाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीएम एनकांउटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के भाई को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है.

वायरल जिलाधिकारी का वीडियो.

By

Published : Oct 14, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 9:15 PM IST

झांसीः डीएम शिव सहाय अवस्थी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिलाधिकारी कथित एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के भाई रवींद्र यादव से कहते दिख रहे हैं कि अभी एक लेटर लिख दिया कि कानून व्यवस्था में बाधा पैदा कर रहे हो तो नौकरी चली जायेगी. इस वीडियो में झांसी डीएम के साथ एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी दिखाई दे रहे हैं.

वायरल जिलाधिकारी का वीडियो.

रवींद्र यादव सीआईएसएफ में कार्यरत है. मृतक पुष्पेंद्र यादव के भाई रवींद्र यादव ने इस वीडियो की पुष्टि की है. मृतक पुष्पेंद्र यादव के भाई रवींद्र यादव ने करगुवां खुर्द गांव में ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिलाधिकारी मुझसे पुष्पेंद्र की डेड बॉडी रिसीव करने को कह रहे थे, लेकिन मेरी मांग थी कि 302 का केस दर्ज किया जाए.

रवींद्र ने कहा कि डीएम साहब ने कहा कि मुझे प्रार्थना पत्र दे दो. हमने प्रूफ के लिए रिसीविंग मांगा तो जिलाधिकारी बोले कि एक लेटर लिखकर दे दूंगा तो तुम घर बैठ जाओगे. सरकारी काम में बाधा पैदा कर रहे हो. मुझे इस तरह से धमकी दी.

पढे़ं-पुष्पेंद्र यादव: साजिश या एनकाउंटर, यूपी पुलिस पर उठे सवाल

Last Updated : Oct 22, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details