झांसीः जनपद में इलेक्ट्रॉनिक और शटल बस रीचार्जिंग पॉइंट के लिए जमीन का निरीक्षण करने बुधवार को जिलाधिकारी दौरे पर निकले. निरीक्षण के दौरान डीएम शिव सहाय अवस्थी नगर निगम कर्मचारियों पर भड़क गए और उन्हें गधा कह दिया. डीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और फिर अगले स्पॉट के लिए रवाना हो गए.
दरअसल बुधवार को डीएम भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां उन्हें नगर निगम की तैयारियां पूरी नहीं दिखीं. इस पर डीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि ' यहां चूना डालकर रखना चाहिए था जब मैं यहां देखने आ रहा हूं. एकदम गधे की तरह आकर खड़े हो गए हो सारे लोग.