उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: क्रिकेट खेलकर लिया मतदान का संकल्प, सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन - dhaynchand stadium

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झांसी में लोगों को अधिकांश मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है. लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए ध्यानचंद स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया और शहर के इलाइट चौराहे पर सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया.

क्रिकेट खेलकर लिया मतदान का संकल्प, सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन

By

Published : Apr 7, 2019, 8:45 PM IST

झांसी : लोकसभा चुनाव मतदान की तारीख 29 अप्रैल के दिन झांसी में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ध्यानचंद स्टेडियम में रविवार को डीएम और पत्रकारों की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया. साथ ही सभी लोगों ने 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की शपथ ली. क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद इलाइट चौराहे पर सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया. इस अनोखे सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन डीएम ने किया. उद्घाटन के मौके पर डीएम शिव सहाय अवस्थी सीडीओ टीकाराम फुन्डाराम पटेल, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक अफसर व स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस मौके पर युवाओं के बैंड ने वोटिंग के लिए प्रेरित करने वाले गाने गाए.

क्रिकेट खेलकर लिया मतदान का संकल्प, सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि डीएम एकादश और पत्रकार एकादश टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया. इसका मकसद है कि मतदान को लेकर सभी लोगों को प्रेरित किया जाए. मैच के बाद सभी लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की शपथ ली है. इसके साथ ही युवाओं को आकर्षित करने के लिए इलाइट चौराहे पर एक सेल्फी पॉइंट की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details