झांसीः जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन रही है. जिला प्रशासन का दावा है कि जनपद के सरकारी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध है और निजी नर्सिंग होम के लिए भी नियमित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था कराई जा रही है. देश के कई शहरों में ऑक्सीजन सप्लायर्स से झांसी के अफसरों की बात हुई है और जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार होती रहेगी.
जिले में ऑक्सीजन की जरूरत
डीएम आंद्रा वामसी के मुताबिक झांसी में ऑक्सीजन युक्त सभी सरकारी अस्पतालों के बेड फुल चल रहे हैं. निजी अस्पतालों से भी सहयोग ले रहे हैं और 35 में से 17 ठीक तरीके से चल रहे हैं. बाकी 18 में काम होना बाकी है. हर दो प्राइवेट अस्पताल पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जिससे पता चले कि कहां ऑक्सीजन की जरूरत है. साथ ही यह भी देखा जाए कि यहां मरीजों को सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं.