झांसी:जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने रविवार को विकास भवन सभागार में प्राइवेट पैथोलॉजी लैब संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने कोविड टेस्ट को लेकर प्राइवेट लैब संचालकों से सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. हर रोज लगभग 5000 टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित है. इस स्थिति में सभी प्राइवेट पैथोलॉजी की सेवाएं चाहिए.
डीएम ने सभी प्राइवेट पैथोलॉजी लैब संचालकों को कहा कि कोविड एंटीजन टेस्टिंग नि:शुल्क होगी. इसके लिए लैब पर नि:शुल्क टेस्टिंग का स्टीकर भी लगाया जाएगा. डीएम ने बैठक में कहा कि सभी मानवीय संवेदनाओं के साथ नैतिक जिम्मेदारियों का भी आप निर्वहन करें. इस वैश्विक महामारी में प्रशासन का सहयोग करें ताकि इससे निपटा जा सके.