झांसी : जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव और बरुआसागर में पीएसए के माध्यम से ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाए जाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार को विकास भवन सभागार में कोविड को लेकर आयोजित बैठक के दौरान डीएम आन्द्रा वामसी ने कहा कि तीनों जगहों पर जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगा लिए जाएंगे.
डीएम ने दिए ये निर्देश
बैठक में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए. कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्राइवेट नर्सिंग होम पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए हैं. यदि भविष्य में लापरवाही होगी तो एपिडेमिक डिसीज एक्ट और उत्तर प्रदेश महामारी कोविड विनियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने एल-वन और एल-टू श्रेणी के लगभग दो दर्जन प्राइवेट नर्सिंग होम में उपलब्ध बेड के सापेक्ष बेहद कम मरीज भर्ती होने पर सख्त नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सभी कंट्रोल रूम के संपर्क में रहें. वहां से रेफर किए गए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें. ऐसे सभी हॉस्पिटल जहां 10 से कम मरीज भर्ती हैं और बेड खाली है, वहां ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति रोक दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने कहा केजरीवाल हाथ जोड़कर लोगों के पलायन रोकने का नाटक न करें