उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : ईवीएम को लेकर हुआ बवाल, डीएम ने दी सफाई - यूपी न्यूज

झांसी की भोजला मंडी में मंगलवार सुबह ईवीएम पहुंचने से बवाल हुआ था. डीएम ने सभी प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि यह ईवीएम एस्ट्रा थीं और इनका मतदान में उपयोग नहीं होना था.

ईवीएम को लेकर हुआ बवाल पर डीएम ने दी सफाई.

By

Published : May 1, 2019, 7:48 PM IST

झांसी:जिले के भोजला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर मंगलवार सुबह ईवीएम पहुंचने से बवाल हुआ था. दरअसल जिले में सोमवार को मतदान हुआ था और मंगलवार सुबह एक वाहन में यहां कुछ ईवीएम पहुंचीं थी. प्रशासन ने सफाई दी थी कि यह एस्ट्रा ईवीएम थीं, जिनका मतदान में उपयोग नहीं होना था.

ईवीएम को लेकर हुए बवाल पर डीएम ने दी सफाई.

क्या है मामला

  • संदेह की स्थिति इसलिए बनी थी, क्योंकि सोमवार रात की जगह यह ईवीएम मंगलवार सुबह पहुंचीं थी.
  • मौके पर डीएम ने सभी प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि यह ईवीएम एस्ट्रा थीं और इनका मतदान में उपयोग नहीं होना था.

इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं कि गलती प्रशासनिक स्तर पर हुई या फिर किसी तरह की साजिश की गई है. जिस ईवीएम को लेकर आशंका जताई गई थी वे एस्ट्रा ईवीएम थीं. उन्हें एक अलग स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाना था. इनका मतदान में उपयोग नहीं हुआ था, एडीएम को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

-शिव सहाय अवस्थी, डीएम, झांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details