उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम आन्द्रा वामसी पहुंचे औचक निरीक्षण पर, EO का वेतन रोकने का दिया आदेश - गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

यूपी के झांसी में मंगलवार को डीएम आन्द्रा वामसी गुरसराय ब्लॉक के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. यहां उन्होंने बुन्देलखण्ड पैकेज से बन रहे भवन में गड़बड़ी की आशंका पर जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा नगर पालिका गुरसराय में अव्यवस्था मिलने पर ईओ का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.

डीएम आन्द्रा वामसी पहुंचे औचक निरीक्षण पर
डीएम आन्द्रा वामसी पहुंचे औचक निरीक्षण पर

By

Published : Nov 17, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 10:49 PM IST

झांसी:गुरसराय ब्लॉक में बुन्देलखण्ड पैकेज से बन रहे भवन में गड़बड़ी की आशंका पर डीएम आन्द्रा वामसी ने जांच के आदेश दिए हैं. मंगलवार को गुरसराय ब्लॉक के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम ने ब्लॉक में बुन्देलखण्ड पैकेज से बन रहे भवनों और कृषि विभाग के भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता से असंतुष्ट होकर उन्होंने जांच के आदेश दिए.

डीएम इसके बाद गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां स्टोर कीपर के काम में सुधार न मिलने पर बर्खास्तगी के निर्देश दिए. बता दें कि डीएम ने अपने पिछले दौरे पर स्टोर कीपर के काम में सुधार की चेतावनी दी थी. वहीं गुरसराय नगर पालिका परिषद के निरीक्षण के दौरान नगर वासियों को वितरित करने के लिए आए डस्टबिन परिसर में रखे देखकर डीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगाई. इस दौरान नगर पालिका परिषद में अव्यवस्थाएं देखकर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया.

डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि गुरसराय ब्लॉक में दो भवन बुन्देलखण्ड विकास निधि से बने हैं. एक भवन कृषि विभाग के द्वारा बनवाया गया है. इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. यदि जांच में गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो एफआईआर कराई जाएगी. नगर पालिका गुरसराय में अव्यवस्था मिलने पर ईओ का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 17, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details