उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM आन्द्रा वामसी ने प्राइवेट अस्पतालों से की नॉन कोविड मरीजों की सर्जरी टालने की अपील - प्राइवेट अस्पतालों से अपील

पूरे देश में कोरोना का प्रसार कम होने का नाम नहीं ले रहा. मरीजों को ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में झांसी जिला प्रशासन ने निजी और सरकारी अस्पतालों से नान कोविड मरीजों की सर्जरी बेहद जरूरी न होने पर टालने के लिए कहा गया है.

नॉन कोविड मरीजों की सर्जरी टालने की अपील
नॉन कोविड मरीजों की सर्जरी टालने की अपील

By

Published : Apr 28, 2021, 8:36 PM IST

झांसी: ऑक्सीजन की कमी और कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नॉन कोविड मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. कई तरह की जटिल बीमारी के मामलों में तय तारीखों पर होने वाली सर्जरी को डॉक्टरों ने टाल दिया है. झांसी में सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों की भीड़ और ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए जिला प्रशासन भी बेहद जरूरी सर्जरी को छोड़कर अन्य सर्जरियों को टालने के लिए डॉक्टरों से कह रहा है.

जानकारी देते DM आन्द्रा वामसी.

नॉन कोविड मरीजों का नहीं हो पा रहा इलाज
झांसी के अस्पतालों में हड्डी, ईएनटी, सर्जरी, गायनी सहित कई अन्य तरह के ऑपरेशन टाले जा रहे हैं. इसके पीछे मुख्य कारण अस्पतालों का कोविड मरीजों पर ध्यान केंद्रित करना है. जनपद के 24 निजी अस्पतालों को कोविड अस्पतालों में बदल दिया गया है और उनमें डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती की गई है. इस कारण भी नॉन कोविड मरीजों को इलाज और अन्य सुविधाएं मिलने में दिक्कत हो रही है. प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की सभी व्यवस्थाएं पटरी पर आ जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 29,824 नए मामले, 266 मौतें

क्या बोले डीएम
झांसी के डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि सभी से यह अनुरोध किया जा रहा है कि कोविड रोगी प्राथमिकता में हैं. सरकारी अस्पतालों में भी नॉन कोविड मरीजों का इलाज जब तक एमरजेंसी न हो, तब तक रोक देने को कहा गया है. प्राइवेट अस्पतालों से भी कहा गया है कि नॉन कोविड मरीजों की सर्जरी जो एक सप्ताह के लिए टाल पाना सम्भव हो तो उसे टाल दें. जो ऑक्सीजन है, उसे कोविड मरीजों को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details