झांसी: रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से संवाद करने वाले पांचों छात्र-छात्राओं से डीएम आन्द्रा वामसी ने शनिवार को कैंप कार्यालय पर मुलाकात की. इस दौरान डीएम ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं से बातचीत की. उन्होंने युवांशी से बात करते हुए कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और भारत गांव में बसता है. जो योजनाएं बनाएं, उनसे भारत में मुट्ठी भर बाहर से न लाना पड़े. इस पर युवांशी ने कहा कि पूर्ण क्षमता से नए उपाय करें तो ऐसा हो सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि क्षेत्र को महिलाओं ने संभाला हुआ है. महिलाओं के आने से कृषि क्षेत्र को लाभ होगा.
स्वाति सिंह से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप के अभिभावक आप पर नाज करते हैं. उन्हें आपकी उपलब्धि से खुशी मिली होगी. वहीं स्वाति सिंह ने डीएम को बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की अधिक समस्या है. इसके लिए किसानों को स्प्रिंंकलर, ड्रिप एरिगेशन के साथ ही कम पानी में तैयार होने वाली फसल अपनाने के लिए जागरूक करेंगे.