झांसी: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित झांसी जनपद के बबीना ब्लॉक में स्थित कनेरा नदी (Kanera River) को पुनर्जीवित (Revive the river) करने के बाद अब इसके दोनों तटों पर गहन वृक्षारोपण की तैयारी (preparations for plantatio) की जा रही है. नदी के दोनों ओर जिला प्रशासन, वन विभाग और भारतीय सेना मिलकर वृक्षारोपण करेंगे, जिससे पुनर्जीवित की गई नदी में जलसंचय की संभावना को बेहतर किया जा सके. शनिवार को झांसी के डीएम आन्द्रा वामसी (dm andra vamsi) ने सेना और स्थानीय प्रशासन के अफसरों के साथ सरवां गांव पहुंचकर नदी को गहरा किए जाने के काम का जायजा लिया.
अफसरों ने प्रस्तावित वृक्षारोपण का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान झाँसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के अलावा सीडीओ शैलेष कुमार व कर्नल रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि कनेरा नदी की शुरुआत सेना के फायरिंग रेंज से होती है और बबीना ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है. मध्य प्रदेश की सीमा में जाकर यह सीमित हो जाती है. इस साल के वृक्षारोपण में हम इस नदी के तट को चयनित करेंगे. इसके दोनों ओर सेना और वन विभाग के माध्यम से वृक्षारोपण के कार्यक्रम की तैयारी का आज जायजा लिया गया है.