उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने किया पथराई बांध का निरीक्षण, गांव के लोगों ने बताई परेशानी - पथराई बांध का निरीक्षण

यूपी के झांसी में डीएम ने पथराई बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान गांव के लोगों ने उन्हें अपनी परेशानी बताई. ग्रामीणों ने डीएम डीएम आन्द्रा वामसी से बताया कि बांध से उलदन जाने के लिए बगरौनी जागीर तक का रास्ता बहुत खराब हो गया है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिससे आने-जाने में असुविधा हो रही है.

डीएम ने किया पथराई बांध का निरीक्षण
डीएम ने किया पथराई बांध का निरीक्षण

By

Published : Feb 18, 2021, 9:53 PM IST

झांसी: डीएम आन्द्रा वामसी ने गुरुवार को पथराई बांध का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर बांध से संबंधित जानकारी और बांध के कैचमेंट एरिया की जानकारी ली. इतना ही नहीं बांध के पानी से कितने गांव के किसानों को सिंचाई का लाभ प्राप्त हो रहा है, इस बात की भी डीएम ने जानकारी ली. उन्होंने भसनेई ताल से नहर कार्य की भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कार्य तेज गति के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए.

ग्रामीणों ने बताई समस्या
डीएम ने बांध के निरीक्षण के बाद ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि बांध में जब पानी भर जाता है और बांध के गेट खोले जाते हैं तो पानी सुरक्षा दीवार के ऊपर से निकलकर गांव में आ जाता है. इससे मकानों में नमी के कारण मकान गिरने का खतरा है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है. इतना ही नहीं गांव में रहना भी मुश्किल हो जाता है.

सड़क गड्ढे में तब्दील
चढ़रऊधवारी गांव के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि बांध से उलदन जाने के लिए बगरौनी जागीर तक का रास्ता बहुत खराब हो गया है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिससे आने-जाने में असुविधा हो रही है. डीएम ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई एसके सिंह को निर्देश दिए कि तत्काल किसानों की समस्या का समाधान सुनिश्चित करें ताकि आगामी वर्षा में पानी गांव के अंदर न पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details