उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: डीएम आन्द्रा वामसी ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक - झांसी में डीएम आन्द्रा वामसी की बैठक

यूपी के झांसी में डीएम आन्द्रा वामसी ने बिजली विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने बकायदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम.

By

Published : Oct 15, 2020, 5:46 AM IST

झांसी:बिजली विभाग की टीम पर बीते मंगलवार को चेकिंग के दौरान हमला होने के बाद बुधवार को डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कैंप कार्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्हें बकायदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने बिजली चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि झांसी शहर में ऐसे कई मोहल्ले हैं, जहां सभी लोगों ने बिजली कनेक्शन नहीं लिए हैं. कुछ लोग चोरी से कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन तो लिया है लेकिन, बिल समय से जमा नहीं कर रहे हैं. डीएम ने अभियान चलाकर ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करते हुए वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

डीएम ने संवेदनशील मोहल्लों मुकरयाना, अलीगोल, भांडेरी गेट, मेवातीपुरा, उन्नाव गेट बाहर, पुलिया नंबर 9, चमनगंज सैयर गेट बाहर, पुराना बस स्टैंड, प्रेम नगर जैसे स्थानों पर बिजली चोरी रोकने एवं बकायेदारों से वसूली और उनके बिजली कनेक्शन को काटने के लिए विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान बिजली कर्मचारी के साथ संबंधित थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details