उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल के आगमन से पहले डीएम ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पांच फरवरी को झांसी आने वाली हैं. यहां वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. वहीं राज्यपाल के आगमन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 3, 2021, 4:46 AM IST

झांसी: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. राज्यपाल के पांच फरवरी के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और नगर आयुक्त ने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया.

विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशनपायन के साथ बैठक की. बैठक में तैयारियों पर बिंदुवार समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यपाल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी, जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगी.

डीएम ने डीडीओ को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के 5-5 लाभार्थियों को चिन्हित कर लें, ताकि राज्यपाल उनसे संवाद स्थापित कर सकें. प्रोबेशन अधिकारी को मिशन शक्ति के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 5 लाभार्थियों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए. डीडी कृषि को निर्देश दिए गए कि चार एफपीओ को तैयार कर लें, ताकि उनसे भी बात कराई जा सके.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम सभागार में बैठक का आयोजन होगा और सभागार के बाहर विभागीय स्टॉल लगाएंगे, जहां योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. संबंधित विभागीय अधिकारी स्थलों पर प्रचार-प्रसार व योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वयं उपस्थित रहेंगे, ताकि राज्यपाल द्वारा योजनाओं की जानकारी मांगे जाने पर अधिकारी योजनाओं की जानकारी स्वयं दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details