झांसी: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. राज्यपाल के पांच फरवरी के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और नगर आयुक्त ने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया.
विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशनपायन के साथ बैठक की. बैठक में तैयारियों पर बिंदुवार समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यपाल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी, जिसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगी.