उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: ललितपुर जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, एक महीने में शुरू हो जाएगी प्रक्रिया - ललितपुर जिला अस्पताल बनेगा मेडिकल काॅलेज

उत्तर प्रदेश सरकार ने ललितपुर जिला अस्पताल को मेडिकल काॅलेज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. एक महीने में डीपीआर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा.

सांसद झांसी.

By

Published : Oct 4, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 12:39 PM IST

झांसी:स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में बदहाल बुन्देलखण्ड को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है. ललितपुर के जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी उत्तर प्रदेश सरकार ने दे दी है. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा.

जानकारी देते सांसद झांसी


केन्द्र सरकार देगी 60 से 70 प्रतिशत पैसा-

सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि मैंने संसद में इस मसले को उठाया था और मेरी कई बार मंत्रालय में व अधिकारियों से बात हुई थी. ललितपुर बहुत बड़ा जिला है. मड़ावड़ा, बालाबेहट, मदनपुर जैसे दूरदराज के इलाके हैं जहां से इमरजेंसी के मरीज का झांसी आना सम्भव ही नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि इसे मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने पर होने वाले खर्च का 60 से 70 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देगी और बाकी पैसा राज्य सरकार देगी. केंद्र सरकार ने जो मानक रखे थे, उसे हमने पूरा कर लिया है. राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गई है. राज्य सरकार ने प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: कांग्रेस के फैसले के विरुद्ध जाकर विधायक अदिति सिंह ने सदन की कार्यवाही में लिया हिस्सा

काम शुरू होने में अभी 6 से 9 महीने लगेंगे. केंद्र सरकार के अधिकारी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उपलब्ध चीजों का जायजा लेंगे और उसके मुताबिक डीपीआर बनेगा. मेरी अभी बात हुई है. लगभग एक महीने में डीपीआर बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
-अनुराग शर्मा,सांसद, झांसी-ललितपुर

Last Updated : Oct 4, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details