उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: खाद्य विपणन अधिकारी ने गेहूं खरीद केंद्र मोठ का किया निरीक्षण

झांसी में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने मोठ मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.

झांसी में गेहूं क्रय केंद्र.
किसानों की समस्याएं दूर करने के निर्देश

By

Published : Apr 25, 2020, 5:12 PM IST

झांसी:जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने गल्ला मंडी मोठ में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से समस्याओं के बारे में पूछताछ की. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए.

टोकन निकालने में समस्या
किसानों का कहना है कि टोकन निकालने में दिक्कत आ रही है. टोकन निकल तो रहा है, लेकिन किसानों के मोबाइल पर टोकन के निकलने का मैसेज नहीं आ रहा है. मामले में अनूप कुमार ने बताया कि किसानों ने जिस तिथि में केंद्रों पर गेहूं की तुलाई की मांग थी, उस तिथि में केंद्र पर जगह नहीं होगी, इसीलिए टोकन निकालने पर भी मोबाइल पर मैसेज नहीं आया. रिक्वेस्ट को कंफर्म करने के लिए इंतजार किया जाए. केंद्रों पर जगह होने के हिसाब से ही टोकन के साथ किसानों के मोबाइल पर भी ओके और कंफर्म का मैसेज आ जाएगा.

शिकायत पुस्तिका में दर्ज करें समस्या
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि एक-एक करके किसान खरीद केंद्र पर पहुंचे और किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत पुस्तिका में अंकित करें. साथ ही केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों के लिए छाया और पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए. बोरे की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए और किसानों को समय से भुगतान भी किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details