उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों को कम्बल और पंच तुलसी अर्क किए वितरित

यूपी के झांसी जिले में सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों को कम्बल और पंच तुलसी अर्क वितरित किया गया. समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने जिले में 200 से अधिक कम्बल वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है. संस्था हर साल सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरित करती है.

etv bharat
जरूरतमंदों को बांटे गए कम्बल.

By

Published : Dec 23, 2020, 5:27 PM IST

झांसी: जिले में जरूरतमंद लोगों को कम्बल और पंच तुलसी अर्क वितरित किया गया. आईटीआई और डुगनू माता मंदिर के पास स्थित आदिवासी बस्ती, रावतन का मौजा, अठोदना के पास में बुधवार को सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल और पंच तुलसी अर्क वितरित किए. संस्था के सदस्यों ने जिले में 200 से अधिक कम्बल वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की है.

200 कम्बल बांटे
संस्था के सदस्यों ने अलग-अलग बस्तियों में बुधवार को 200 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पंच तुलसी अर्क का वितरित किया गया. संस्था के लोग अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों को चिह्नित कर कम्बल बांटने की योजना पर काम कर रहे हैं.

हर साल होता है कम्बल वितरण
संस्था की सचिव डॉ संध्या चौहान ने बताया कि हर साल सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरित कार्यक्रम संस्था आयोजित करती है. इस वर्ष भी कम्बल बांटने का काम शुरू किया गया है. कम्बल वितरित करने दौरान विजय चौहान, मनीषा मिश्रा, जरीना खातून, प्रमोद कुमार, जितिन कनौजिया अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details