उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, झड़प में कई लोग घायल - Video of dispute between two parties in Jhansi

झांसी के एरच थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे एक-दूसरे पर चलाए गए, जिससे कई लोग (Many injured in Jhansi dispute) घायल हो गए.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 2:39 PM IST

झांसी: जिले के एरच थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. गुस्साएं लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए. जिसमें कई लोग घायल हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एरच थाना क्षेत्र के गांव कठरही में सोमवार को दो पक्षों के बीच कचड़ा डालने को लेकर झगड़ा (Dispute between two parties in jhansi) हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें लाठी-डंडे चलने लगे. जिससे वहां भगदड़ मच गई. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए. दोनों पक्षों में एक पक्ष ग्राम प्रधान के परिवार का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा गांव के ही कुछ लोग बताए गए हैं. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसका वीडियो सामने आया है. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दो पक्षों के विवाद का वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details