झांसी :उत्तर प्रदेश सरकार के लाख दावों के बावजूद सरकारी अस्पतालों में घूसखोरी खत्म नहीं हो पा रही है. झांसी के महिला अस्पताल में एक ऐसा ही मामले का खुलासा हुआ, जिसमें अस्पताल का चौकीदार मरीजों से वसूली का नेटवर्क चला रहा था. खुलासा तब हुआ जब लखनऊ से स्वास्थ्य महकमे की टीम ने जिला महिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में निरीक्षण किया.
जानिए, पूरा मामला
- इस मामले में जब प्रसूता से घूस लेने वाले कर्मचारी दीपक कुमार से पूछताछ की गई तो उसने घूसखोरी के सारे नेटवर्क का खुलासा किया.
- दीपक ने अफसरों को बताया कि स्टाफ नर्स और कर्मचारियों को इस वसूली में बराबर का हिस्सा मिलता है.
- जैसे ही सीएमओ को इस मामले की जानकारी हुई, उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए.
- उन्होंने भी यह स्वीकार किया कि अस्पताल में रिश्वत वसूली में कई स्तरों पर कर्मचारी संलिप्त हैं और जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.