झांसी: जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज को मान्यता दिलाने के एवज में डीआईओएस ऑफिस के क्लर्क द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता के आधार पर विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से नवाबाद थाने में पूछताछ की जा रही है.
डीआईओएस ऑफिस का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार.