उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में नई पुलिस चौकी का डीआईजी ने किया उद्घाटन - पुलिस चौकी का डीआईजी ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के झांसी में बनी लहरगिर्द नई पुलिस चौकी का डीआईजी ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को बनाये रखने में और अपराधों के नियंत्रण में इससे मदद मिलेगी.

झांसी में नई पुलिस चौकी का डीआईजी ने किया उद्घाटन.

By

Published : Nov 12, 2019, 8:27 PM IST

झांसी:सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में राजमार्ग के किनारे नई बनी लहरगिर्द पुलिस चौकी का डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने मंगलवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ ही स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें.

जानकारी देते डीआईजी.

नई चौकियों और थानों का किया जाना है निर्माण

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित लहरगिर्द के आसपास आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है. बढ़ती आबादी को देखते हुए इस स्थान पर नई पुलिस चौकी के निर्माण का काम पुलिस ने किया है. यहां से बड़ी आबादी और बड़े क्षेत्र की निगरानी हो सकेगी. मंगलवार को डीआईजी और अन्य अफसरों ने फीता काटकर इस पुलिस चौकी का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि जनपद में अन्य स्थानों पर भी कई नई चौकियों और थानों का निर्माण किया जाना है.

ये भी पढ़ें:-वाराणसी में मनाया गया गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव

शांति व्यवस्था को बनाये रखने में और अपराधों के नियंत्रण में इससे मदद मिलेगी. यह राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है. इससे दुर्घटना और अन्य तरह के अपराधों को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी. जनपद में अन्य स्थानों पर भी स्थान चिह्नित कर रहे हैं, जहां चौकियों और थानों के निर्माण का काम चल रहा है.
-सुभाष सिंह बघेल,डीआईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details